Breaking News

आयुक्त ने सभी ब्रांच की रिव्यू मीटिंग लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

26 जून, पंचकूला।

सोमवार को निगम आयुक्त आईएएस सचिन गुप्ता ने निगम कार्यालय सेक्टर 14 में सभी ब्रांच की रिव्यू बैठक ली। बैठक में संयुक्त आयुक्त डॉक्टर रिचा राठी, उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, एसई विजय गोयल व अन्य ब्रांच के अधिकारी मोजूद रहे।


बैठक में सबसे पहले आयुक्त सचिन गुप्ता ने टैक्स ब्रांच से प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे पूछा। जिसपर ईओ आकाश कपूर ने आयुक्त को बताया कि 187 सरकारी प्रॉपर्टी में से अभी तक एक भी सरकारी प्रॉपर्टी ने अपना टैक्स जमा नहीं करवाया। आयुक्त ने ईओ आकाश कपूर को आदेश दिए कि सभी सरकारी प्रॉपर्टी जिनका प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है उन्हें 7 दिन का नोटिस दिए जाए और यदि इसके बाद भी कोई सरकारी प्रॉपर्टी यदि अपना टैक्स जमा नहीं कराता तो ऐसे में सभी सरकारी प्रॉपर्टी की सीलिंग की कार्रवाई शुरू की जाए। इसके बाद आयुक्त ने मानसून को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग विंग से इंजीनियरिंग विंग की तैयारियों के बारे पूछा। जिसपर इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि शहर की सभी सड़कों, गलियों एवम ड्रेनेज सिस्टम को सिस्टेमेटिक तरीके से साफ करवाया जा रहा है और शहर की सड़कों पर हुए गढ़ों पर पैच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है। आयुक्त ने इंजीनियरिंग विंग से कहा की मानसून को देखते हुए इंजिनियरिंग विंग अलर्ट मोड पर रहनी चाहिए ताकि किसी भी हालात से जल्द से जल्द निपटा जा सके, इसके साथ ही आयुक्त ने आदेश दिए कि नगर पोर्टल पर जो रिक्वेस्ट आई हैं उन्हें जल्द से जल्द क्लियर किया जाए। वहीं बैठक में आयुक्त ने एडवरटाइजमेंट

ब्रांच से नगर निगम के विज्ञापन स्थल को लेकर ऑनलाइन ऑक्शन के बारे में पूछा। जिसपर उप निगम आयुक्त श्री अपूर्व चौधरी ने आयुक्त को बताया कि नगर निगम पंचकूला ने 26/06/23 को ऑनलाइन पोर्टल पर विज्ञापन से संबंधित 11 यूनिपॉल ऑक्शन के लिए डाले गए। जिसकी ईएमडी 26 जून 2023 से शुरू हो गई है और अंतिम तारीख 10 जुलाई 2023 तक है। उन्होंने बताया कि विज्ञापन स्थल की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया 11 जुलाई 2023 से 17 जुलाई 2023 तक है। बैठक में आयुक्त ने शहर की साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला से पूछा जिस पर अविनाश सिंगला ने बताया कि शहर में साफ सफाई को लेकर काम जोरों पर चल रहा है और डोर टू डोर कूड़े का उठान भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। आयुक्त ने मुख्य सफाई निरीक्षक से कहा कि पंचकूला में डोर टू डोर कलेक्शन जितना ज्यादा हो सके उसे किया जाए ताकि शहर को और स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा बनाए जा सके।

About ANV News

Check Also

Sirsa News

“नशामुक्त भारत” अभियान के तहत गांव जगमालवाली में ग्रामीणों को नशा व साइबर क्राइम के बारे किया जागरूक

सिरसा। “नशामुक्त भारत” अभियान के तहत जिला के कालांवाली डीएसपी गुरदयाल सिंह तथा थाना प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share