:मीराबाई बाजार एसोसिएशन के बैनर तले आज मीराबाई बाजार के सैकड़ों दुकानदार एकत्रित हुए तथा दुकानदारों के मालिकाना हक को लेकर बातचीत की । बैठक के पश्चात दुकानदारों ने निगम अधिकारियों के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि वह इसके विरोध में स्थानीय विधायक मंत्री और सीएम तक जाएंगे। मीराबाई बाजार व्यापार एसोसिएशन के प्रधान प्रेम सागर शर्मा ने कहा कि 40 सालों से हम सब यहां दुकानदारी कर रहे है पहले निगम हमसे तहबाजारी लेता रहा बाद में खोखे बनाकर दे दिए और उसका किराया लेने लगा । बाद में सरकार ने किरायेदारों को मालिक बनाए जाने की बात कही तो निगम में दुकानदारों को मालिकाना हक देने के लिए कागजात आदि भी ले लिए आज जब दुकानदार निगम में गएआरोप है कि डीएमसी अशोक ने कहा कि बाजार की जमीन निगम की नहीं रेलवे की है हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। बीएमसी के इस बयान से दुकानदार भड़क उठे तथा यह बात जब मीरा बाई बाजार के दुकानदारों तक पहुंची तो सभी प्रधान की दुकान के आगे एकत्रित हो गए। एसोसिएशन के प्रवक्ता राजकुमार शर्मा ने कहा कि बाजार की लगभग 700 दुकानों पर 45 लोग काम करते हैं यदि निगम ने इन्हें उजाड़ने का काम किया तो हजारों परिवार उजड़ जाएंगे जिसे हम कभी सरकार नहीं करेंगे अपना हक लेने के लिए बड़े से बड़ा आंदोलन चलाएंगे।
