बता दें कि पिछले दिनों मूसलाधार बरसात के कारण चंडीगढ़ सेक्टर 39 की डिस्पेंसरी के कुछ कमरों में बरसात का पानी रिसने इत्यादि व अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। आज इमारत की उन दिक़्क़तों का जायज़ा लेने पहुँची नगर निगम की स्थानीय पार्षद ग़ुरबक्श रावत व बीएंडआर विभाग की टीम। डिस्पेंसरी के कर्मचारियों ने बताया की कुछ कमरों में पानी रिसता है, छत पर वॉटर प्रूफ़िंग व बरसात का पानी मेन डोर पर इकट्ठा होना इत्यादि की समस्याओं इत्यादि का सामना इस बरसात में उन्हें करना पड़ा। पार्षद ने तुरंत प्रभाव से छोटी दिक़्क़तों को दूर करने व बड़ी मुरम्मत के लिए अनुमानित प्रस्ताव बनाने के लिए कहा।
