Breaking News

नगर निगम की सेक्टर 39 की डिस्पेंसरी में बरसात के बाद आई दिक़्क़तों का पार्षद ने लिया जायज़ा

बता दें कि पिछले दिनों मूसलाधार बरसात के कारण चंडीगढ़ सेक्टर 39 की डिस्पेंसरी के कुछ कमरों में बरसात का पानी रिसने इत्यादि व अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। आज इमारत की उन दिक़्क़तों का जायज़ा लेने पहुँची नगर निगम की स्थानीय पार्षद ग़ुरबक्श रावत व बीएंडआर विभाग की टीम। डिस्पेंसरी के कर्मचारियों ने बताया की कुछ कमरों में पानी रिसता है, छत पर वॉटर प्रूफ़िंग व बरसात का पानी मेन डोर पर इकट्ठा होना इत्यादि की समस्याओं इत्यादि का सामना इस बरसात में उन्हें करना पड़ा। पार्षद ने तुरंत प्रभाव से छोटी दिक़्क़तों को दूर करने व बड़ी मुरम्मत के लिए अनुमानित प्रस्ताव बनाने के लिए कहा।

About ANV News

Check Also

Haryana News

गांव मांडोला के ग्रामीणों ने महेंद्रगढ़ तहसील से जोड़ने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

महेंद्रगढ़ के गांव मांडोला के ग्रामीणों ने अपने गांव को सतनाली तहसील से हटाकर महेंद्रगढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share