(विपन शर्मा)- 1 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट को लेकर कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर अपने हाथ में संभाली है, तब से लेकर अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लोगों को समर्पित की है। जिन योजनाओं की बदौलत आम जनमानस के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबी को दूर करने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई गई हैं। जिसकी बदौलत आज देश में गरीबी रेखा में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और इसकी प्रतिशतता में भी सुधार हो रहा है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसी योजनाएं बनानी बनाई है, जो लोगों ने कभी सोची भी नहीं थी । इसका सीधा लाभ आम जनमानस तक पहुंच रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन इस दिशा में कोई भी कार्य नहीं किया। कांगड़ा चंबा लोक सभा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने कभी भी चुनावों को देखते हुए बजट नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक इस देश को किस प्रकार आगे ले जाया जा सके। इस दिशा में केंद्र सरकार ने लगातार कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आने वाला बजट लोगों की आशाओं के अनुरूप होगा।
