फैमिली आईडी सेंटर पर आए दिव्यांग सलीम ने बताया कि उन्हें फैमिली आईडी में अपने पत्नी का नंबर अपडेट करवाना था जिसके लिए वह पिछले 2 दिन से इस फैमिली आईडी सेंटर पर चक्कर लगा रहे हैं और फैमिली आईडी सेंटर वालों ने अभी 15 दिन का समय दिया है उन्होंने कहा है कि 15 दिन बाद आपका नंबर अपडेट हो जाएगा सलीम ने बताया कि विकलांग होने के बाद भी उन्हें खिड़की पर लंबी लाइनों के बीच में ही लगकर अपना काम करवाना पड़ा है।
नगला-डबुआ से आए धर्मेंद्र ने कहा कि उनकी फैमिली आईडी में 5 लाख इनकम दिखाई है जबकि एक कंपनी में सिर्फ वर्कर का काम करते हैं खुद भी बीमार है और उनके पिताजी भी बीमार रहते हैं इसके बावजूद भी उनकी फैमिली आईडी में 5 लाख की इनकम दिखा दी है जिसे कम करवाने के लिए उन्होंने रिक्वेस्ट डलवाई है पर अभी तक इनकम कमी हुई है इसीलिए उन्हें आज सेक्टर 12 फैमिली आईडी सेंटर पर आना पड़ा पर यहां पर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ यहां से दोबारा रिक्वेस्ट डलवा कर उन्हें वापस कुछ दिन का समय देखकर घर भेज दिया उन्होंने कहा कि इस तरह से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है।