पानीपत के गांव बबैल बायपास पर संदिग्ध परिस्थितियों में कुराड़ गांव के एक 27 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला…परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है…परिजनों का कहना है कि संदीप की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है…उन्होंने बताया कि संदीप कल दोपहर 2 बजे घर से निकला था और शाम 7 बजे उन्हें संदीप की मौत की सूचना मिली… मौके पर जाकर देखा तो संदीप का शव पेड़ पर लटका था और मौके पर संदीप की बाइक भी खड़ी थी…युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी…मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवाया… परिजनों ने संदीप की हत्या करने की आशंका जताई है और मामले में गहनता से जांच कर कार्रवाई की मांग की है
वही पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
परिजनों के मुताबिक संदीप की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी वहीं संदीप की एक 2 माह की बेटी भी है