नालागढ़ के गांव अभीपुर के युवक का शव दस दिन बाद चमकौर साहिब पंजाब की नहर से मिला। पुलिस ने शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक अशोक शर्मा अभीपुर का रहने वाला था जो कि 22 जून से लापता चल रहा था। जानकारी के अनुसार युवक घर से सामान लेने के लिए घर से निकला था लेकिन वापिस नहीं लौटा तो तलाश शुरू की। जिसका मोटरसाइकिल व जूते घनौली के समीप नहर के किनारे मिले थे। पंजाब पुलिस के मुताबिक़ युवक द्वारा नहर में छलांग लगा दी गई थी। सोमवार को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि दस दिन बाद युवक का शव नहर में तैरता बरामद हुआ। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
