मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटलियर एसोसिएशन मनाली ने केंद्र सरकार से मामला उठाया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य मंत्रालय के कार्यालयों में जाकर भुंतर एयरपोर्ट का विस्तार करने एयर उड़ान योजना के तहत दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग उठाई गई। इसके अलावा बुकिंग एंजेसियों के साथ भी बैठक कर पर्यटकों को हिमाचल में लाने के लिए बैठकें की।
मनाली में पत्रकार वार्ता में होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई सालों से भुंतर एयरपोर्ट का विस्तार नही हो पा रहा। इसका विस्तार होने से हवाई उड़ानों में बढ़ोतरी हो सकेगी। साथ ही मंडी के थाची में लगे आईएफआर केंद्र को मंजूरी देने की मांग रखी। इस केंद्र को मंजूरी मिलने के बाद खराब मौसम में भी हवाई जहाज भुंतर में लेंड कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिल्ली और मुंबई को उड़ान योजना में शामिल करने,पर्यटन के लिए राहत पैकेज जारी करने और होटलियरों को जीएसटी, सर्विस टैक्स और ऋण में राहत देने का मामला केंद्रीय मंत्री से उठाया गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है।
कोरोना काल से लेकर राहत पैकेज की मांग की जा रही है। अब दिल्ली में जाकर एसोसिएशन ने यह मामला उठाया है। इसके अलावा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर के सहयोग से मेक माई ट्रिप, बुकिंग डॉट कॉम, यात्रा डॉट कॉम, क्लियर ट्रिप जैसी बुकिंग एंजेसियों के मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में एंजेसियों से मनाली व हिमाचल के लिए अधिक से अधिक पर्यटक लेन का मामला उठा। दशहरा उत्सव में पर्यटकों को लाने के लिए भी मंथन हुआ। जिसमें एंजेसियों ने उत्सव में पर्यटकों को अलग से कुछ सुविधा देना आदि शामिल है। स्थानीय विधायक को यह मांगे बताई गई है। दशहरा में एसोसिएशन के कुछ स्वयंसेवी इस पर कार्य करेंगे। मनाली में रोड शो के साथ स्थानीय कारोबारियों को ऑनलाइन बुकिंग से जुड़ने आदि की भी जानकारी दी जाएगी।