Tuesday , September 17 2024

जिला परिषद केडर कर्मचारियों की मांग जायज – कुंगा बौद्ध

कैलांग। जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने जिला परिषद केडर कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराया है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के जिला मुख्यालय केलंग मे जिला परिषद केडर कर्मचारी मांगों को लेकर कलम छोड़ हड़ताल पर पिछले 10 दिनों से बैठे हैं। सोमवार को जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस प्रवक्ता कुंगा बोध ने शामिल हो कर उन्हें पूरा समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद केडर कर्मचारियों की पंचायती राज विभाग में विलय करने की मांग लंबे समय से चले आ रहीं। उन्होंने इनकी इस मांग को जायज बताया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार से इस मांग को पूरा करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सरकार इनकी इस मांग को जल्द पूरा करे। उन्होंने बताया कि जनजातीय जिले लाहुल स्पीति के केलंग, उदयपुर और काजा मे कलम छोड़ हड़ताल चली है, जिससे पंचायतों के माध्यम से होने वाले विभिन्न विकास कार्य ठप पड़े है। जिससे सीधा नुकसान जनता को भुगतना पड़ रहा है। अब अक्तूबर का महीना भी चल रहा है। जिले मे बर्फबारी किसी भी समय हो सकती है। जिससे पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य अगले सीजन तक रुक जाएंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांग को लेकर उनका हरसंभव समर्थन करेंगे।

कुंगा ने कहा कि पिछ्ली सरकार के समय भी इनकी मांग को लेकर समर्थन था और आज भी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि प्रदेश सरकार इस मांग को जल्द पूरा कर इनका विलय करेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को केलांग मे सभी पंचायती राज प्रतिनिधि प्रशासन के माध्यम से इनकी मांग को पूरा करने के लिए ज्ञापन भी सौंपेंगे। उनके साथ केलंग पंचायत प्रधान सोनम जांगपो, यूरनाथ प्रधान विजय आनंद और केलांग से बी डी सी सदस्य टशी केसंग ने भी अपना पूरा समर्थन दिया है।

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *