Breaking News
Sarkaghat News

Himachal : विभाग ने नहीं किया सड़क खोलने का कार्य शुरू

सरकाघाट : लोक निर्माण विभाग सरकाघाट और बल्द्वाडा के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के कोई भी आदेश मायने नहीं रखते हैं, लोक निर्माण मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जिस सड़क को एक माह और 20 दिन पहले मौके पर आकर हर हाल में खोलने के आदेश दिए थे| उस सड़क को विभाग द्वारा खोलना तो दूर की बात बल्कि आज तक इसका निरीक्षण भी नहीं किया जा सका, अधिकारियों की लापरवाही के चलते हजारों लोगों को सिर पर बोझा उठाकर मिलो पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है अधिकारियों को ना तो लोगों के दुख दर्द की परवाह है ना ही सरकार का डर है|

दरअसल, उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के वार्ड जवाली में 11 तारीख को हुई भारी लैंड स्लाईड के बाद पटड़ीघाट जवाली चन्देश सड़क मझेड से जवाली गांव तक लगभग तीन सौ मीटर पूरी तरह से बह गई हैं जिस के कारण जवाली गांव सड़क सुविधा से पूरी तरह कट गया हैं। जिस कारण जवाली गांव में रह रहे लगभग एक हजार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| स्थानीय लोगो में ग्राम पंचायत के प्रधान विधी चन्द उप प्रधान वीरी सिंह, पवन शर्मा, खीमा राम, इंद्र पाल, भागी रथ, चौधरी राम, रत्न चन्द, गुरु पाल, मित्र देव आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क न होने के कारण पिछले एक माह से हमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|

हमे बीमार व्यक्तियों को अपनी पीठ पे बांधकर पहाड़ियों व खतरनाक रास्ते से गुजरना पड़ रहा है वही राशन की दूकान से भी बडी मुश्किल से लगभग पांच किलोमीटर पैदल खतरनाक रास्ते से गुजना पड़ रहा है व स्कूल के बच्चे इसी रास्ते से टड़ीघाट स्कूल आना जाना पड़ रहा हैं और इस रास्ते पर भारी भरकम चट्टानें गिरती रहती है जिसे हर समय खतरा बना हुआ है और कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है|

लोगो द्वारा कुछ दिन पहले लोक निर्माण मंत्री विक्रमदित्य सिंह पटड़ीघाट में इन पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे| तब भी लोगो द्वारा उनके सामने सड़क को वैकल्पिक रूप दे कर सड़क को जोड़ने के तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए थे, परन्तु लोक निर्माण विभाग द्वारा मंत्री आदेश पर कोइ ध्यान नही दिया गया| आज 11 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक इस सड़क का निरीक्षण करने तक कोई नही पहुंचा। लोगो ने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस सड़क को जोड़ा जाए अन्यथा अब हम धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नही करेंगे। इस संदर्भ में लोकमान्य विभाग के बलद्वाडा सैक्शन के एसडीओ अंशुल चौधरी ने कहा की 200 मीटर सड़क बह चुकी है हम कुछ नहीं कर सकते है|

सोमवार से शुरू होगा काम

लोक निर्माण विभाग सरकाघाट के अधिशासी अभियंता चुन्नीलाल शर्मा ने कहा कि सोमवार को ही इस सड़क पर जेसीबी भेज कर सड़क को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा व जल्द जवाली गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा ।

अंधी बहरी बन चुकी है सरकार और अधिकारी विधायक

विधायक दिलीप ठाकुर ने कहा की पूरा सरकाघाट आपदा से घिरा है जबकि सरकार और अधिकारी अंधे बहरे बन बैठे हैं सड़क खुलवाने को लेकर वह खुद अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई भी काम नहीं किया जा रहा है वही अधिकारी दफ्तर छोड़कर घरों में मौज कर रहे हैं मामला विधानसभा में उठाऊंगा|

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share