Breaking News

प्रदेश सरकार से सरपंचों की नाराजगी नहीं हो पाई दूर

प्रदेश सरकार से सरपंचों की नाराजगी दूर नहीं हो पाई है e-tendering का विरोध कर रहे सरपंचों ने महेंद्रगढ़ में आयोजित सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के सांसद संवाद व जागरूकता कार्यक्रम से किनारा किया और उन्होंने कहा कि उनका विरोध जब तक जारी रहेगा तब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तब तक उनकी यूनियन सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने महेंद्रगढ़ जिले के कनीना और महेंद्रगढ़ ब्लॉक में सांसद संवाद व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पंचायत ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुने हुए प्रतिनिधियों को सांसद से संवाद के लिए आमंत्रित किया गया था। कनीना ब्लॉक के अधिकांश  सरपंच , ब्लॉक समिति सदस्य और जिला पार्षद नदारद रहे । महेंद्रगढ़ ब्लॉक में भी सरपंचों व जनप्रतिनिधियों ने सांसद के कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी। सरपंच एसोसिएशन की ब्लॉक अध्यक्ष पूजा यादव ने कहा कि उन्होंने सांसद चौधरी धर्मवीर के कार्यक्रम का बहिष्कार किया है जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तब तक उनकी यूनियन सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।

 इस कार्यक्रम में लगभग सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज पंचायतों के काम करने का तरीका बदल गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए सरकार द्वारा ग्राम दर्शन पोर्टल की शुरूआत की गई है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने गांव के विकास संबंधित सुझाव या शिकायत दे सकता है।

सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिनिधियों को काम करने के तरीके नई नई योजनाओं के बारे में बताना था जब उनसे पूछा गया कि कार्यक्रम में सरपंच और जनप्रतिनिधि नजर नहीं आए तो उन्होंने कहा कि यह उनकी मर्जी है कि वह कहां रहना चाहते हैं ।

About ANV News

Check Also

कर्मचारियों के लिए ओपीएस स्कीम को लागू किया जाएगा

हिसार, 5 जून। इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने दावा किया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share