
हिमाचल प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने शनिवार सुबह राज्य अतिथि गृह शिमला में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी की नार्थ जोन-2 रीजनल कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। उन्होंने कंटेम्प्रेरी ज्यूडिशियल डेवेलपमेंट एंड स्ट्रेंथनिंग

जस्टिस थ्रू लॉ एंड टेक्नोलॉजी विषय पर विचार व्यक्त किए। कांफ्रेंस हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियल अकादमी के सहयोग से आयोजित की गई। इसमें उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल, अनिरुद्ध बोस, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस त्रिलोक चौहान सहित विभिन्न हाईकोर्ट के जज और प्रतिभागी शामिल रहे।
