झज्जर जिले के एक गांव में ग्राम सभा की बैठक में थप्पड़ की गंूज सुनाई
दी है। थप्पड़ की यह गूंज किसी ओर की नहीं बल्कि गांव की महिला सरपंच के
झज्जर जिले के एक गांव में ग्राम सभा की बैठक में थप्पड़ की गंूज सुनाई
हाथों से एक सरपंच को थप्पड़ रसीद करने की थी। मामला झज्जर के गांव बाबरा
का है। आरोप है कि गांव के विकास कार्यों के लिए जब ग्राम सभा की बैठक
में प्रस्ताव पास किए जा रहे थे तो उसी दौरान ही गांव के एक पंच पर इन
प्रस्ताव पर उसकी बगैर सहमति के ही हस्ताक्षर करने का दबाव डाला गया।
मसला पिछली बैठक के प्रस्ताव का था। आरोप है कि जब सम्बंधित पंच ने
हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो महिला सरपंच आवेश में आ गई और उसने उसी
दौरान पंच को थप्पड़ रसीद कर दिया। पंच को थप्पड़ मारने का विडियो व
ग्राम सभा की बैठक के दौरान महिला सरपंच के आवेश मेें आकर साथी पंचों को
खरी-खोटी सुनाए जाने का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस
पंच के अलावा ग्राम सभा की एक अन्य महिला पंच ने भी मीडिया के सामने
सरपंच पति पर उसके घर में आकर उसके साथ धक्कमुक्की किए जाने व उसके मकान
पर तोडफ़ोड़ किए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में एक शिकायत झज्जर
सदर थाने में भी महिला सरपंच के खिलाफ कार्यवाहीं किए जाने को लेकर दी गई
है। लेकिन पुलिस की तरफ से अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। उधर इसी
मामले में आरोपी महिला सरपंच के खिलाफ कार्यवाहीं किए जाने को लेकर
पीडि़त पक्ष यहां एसपी से मिलने झज्जर पहुंचा और मामले में न्याय की
गुहार लगाई। शिकायतकर्ता पंच का कहना था कि यदि उसके साथ न्याय नहीं किया
गया तो मजबूर होकर उसे आत्महत्या करने जैसा कदम उठाना पड़ेगा। क्योंकि यह
मामला उसकी इज्जत से जुड़ा है। उधर इस मामले में डीएसपी श्मशेर सिंह
द्वारा सदर थाने में शिकायत आने की बात स्वीकार की गई है। उधर इस मामले
में जब आरोपी महिला सरपंच का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका व
उनके पति का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ मिला। बार-बार प्रयास के बावजूद भी उनसे
सम्पर्क स्थापित नहीं हो सका।