Breaking News

बुजुर्ग सरदार ने सेल्स मैनेजर पर तलवार के साथ हमला बोला, जानिए वजह..

करनाल के निसिंग में पेट्रोल पंप पर अपनी बुलेट बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे बुजुर्ग सरदार ने सेल्स मैनेजर पर तलवार के साथ हमला बोल दिया। मैनेजर ने खुद को बचाने के लिए कुर्सी का सहारा लेना पड़ा, फिर भी बुजुर्ग वार पर वार करता रहा। गनीमत यह रही कि मैनेजर हताहत नहीं हुआ। मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। निसिंग के पेट्रोल पंप पर सरदार द्वारा मैनेजर पर हमले का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग डाचर गांव के नजदीक हरजस किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर आता है और अपनी बाइक में पेट्रोल डलवा लेता है।

लेकिन जैसे ही बुजुर्ग जाने लगता है तो मैनेजर उसे रोक लेता है जिसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी होती है और बुजुर्ग तैस में आकर अपनी तलवार निकाल मैनेजर के पीछे लग जाता है। किसी तरह से मैनेजर अपनी जान बचाता है। डीजल के बकाया पैसों से जुड़ा हुआ है। करीब 15 दिन पहले बुजुर्ग सरदार गोविंदगढ़ निवासी सतिंदर सिंह अपनी कम्बाइन मशीन में 10 हजार रुपये का डीजल डलवा कर ले गया था। इसके राशि में से 3500 रुपये बुजुर्ग की तरफ बकाया रह गए थे। बुजुर्ग ने आश्वस्त किया था कि वह दो दिन बाद बकाया पैसे देकर चला जायेगा। लेकिन उसके बाद बुजुर्ग आया ही नहीं और न ही पैसे पहुंचाए। आज बुजुर्ग पेट्रोल पम्प पर तेल डलवाने के लिए आया तो सेल्स मैनेजर बलविंदर सिंह ने बुजुर्ग से पैसे मांगे, तो बुजुर्ग ने इधर उधर की बात हाँकनी शुरू कर दी और पैसे देने से मना कर दिया और पेट्रोल पंप से जाने लगा।

जिसको मैनेजर ने रोकने का प्रयास किया तो बुजुर्ग अपनी कृपाण यानी तलवार निकालकर सेल्स मैनेजर के पीछे दौड़ गया। मामला कुछ शांत हुआ तो बुजुर्ग अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। वी ओ निसिंग थाना के एसएचओ अजब सिंह ने बताया कि निसिंग थाना क्षेत्र मैं एक पेट्रोल पंप पर मामला सामने आया है उसको लेकर मामला दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को सौंप दी गई है। जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि पम्प मालिक गुरनाम सिंह शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About ANV News

Check Also

एमसीसी ने कम्युनिटी सेंटर ईडब्ल्यूएस हाउस, धनास में ‘रुपया स्टोर’ शुरू किया

चंडीगढ़, 10 जून:-पूरे शहर में जहाँ आवश्यकता हो वहाँ ‘रूपी स्टोर’ शुरू करने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share