Breaking News

बिजली विभाग ने पंजेहरा  स्थित सुनोक्सक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड बैटरी उद्योग का कांटा बिजली कनेक्शन

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में प्रदूषण विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजेहरा स्थित सुनोक्सक्स बैटरी उद्योग की बिजली काटने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद बिजली विभाग नालागढ़ ने उद्योग के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं बता दें कि उद्योग के खिलाफ फरवरी माह में बद्दी कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई थी कि उद्योग द्वारा पंजेहरा में ही गांव के नजदीक नदी में उद्योग का केमिकल कचरा खुले में गिराया जा रहा है जिसके बाद प्रदूषण विभाग ने उद्योग पर 360000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए सारा कचरा नदी से उठाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद प्रदूषण विभाग द्वारा उद्योग का द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें  उद्योग द्वारा राज्य बोर्ड की पूर्वानुमति के उद्योग में 1 टीपीएच क्षमता का बॉयलर स्थापित  किया हुआ पाया गया व बैटरी चार्जिंग एरिया में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण भी नहीं  लगे पाये गए । उद्योग द्वारा 1250 केवीए क्षमता के दो डीजी सेट लगाए गए थे मगर बिना राज्य बोर्ड की अनुमति के एक जनरेटर को उठवा कर तीन अतिरिक्त 500 केवीए की क्षमता के डीजी सेट बिना किसी सूचना के मौके पर लगे पाए गए और बिना राज्य बोर्ड की अनुमति के उद्योग में अधिक मशीनरी भी लगी पाई गई इन कमियों को देखते हुए बद्दी कार्यालय ने इसकी रिपोर्ट मेंबर सेक्टरी पोलूशन बोर्ड को भेजी जिसके बाद उद्योग के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश मेंबर सेक्टरी द्वारा दिए गए हैं वही पुष्टि करते हुए एसडीओ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदूषण बोर्ड द्वारा पंजेहरा स्थित एक बैटरी उद्योग के डिस्कनेक्शन के ऑर्डर मिले हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए उद्योग के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं वह आगामी आदेशों तक कनेक्शन कटा रहेगा

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने की असहाय और लाचार की मदद

सरकाघाट। क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक आज समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share