
राष्ट्रीय बजरंग दल के सानिध्य में श्री नगर खेड़ा सेवादल गुरु नानक कॉलोनी ग्राम दफरपुर तहसील डेराबस्सी के अंदर श्री राम नवमी का महापर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया यह पर्व श्रीनगर खेड़ा सेवादल ओर नगर समस्त नगर निवासियों के द्वारा आयोजित किया गया था इस शोभायात्रा के अंदर 11 साल के बच्चों को भगवान श्री रामचंद्र श्री माता सीता श्री लक्ष्मण जी श्री भरत जी श्री शत्रुघ्न बजरंगी श्री हनुमान जी का स्वरूप दिया गया इस दौरान सभी नगर निवासी यो का सनातनी प्रेम देखते ही बनता था जानकारी देते हुए सचिन सैनी जी जानकारी देते हुए बताया कि सत्य सनातन धर्म के महापर्व को हर वर्ष इसी प्रकार धूमधाम से मनाया जाता है रास्ते में नगर निवासियों ने इस शोभायात्रा पर अपना शीश नवाया और शोभायात्रा को अपने मोहल्लों में रोककर जलपान की व्यवस्था की गई । इस शोभायात्रा के दौरान श्री नगर खेड़ा सेवा दल के सभी सदस्य रोहित आचार्य जी विकास शर्मा अकाश शर्मा सतीश शर्मा वीरेंद्र शर्मा विकास शर्मा आकाश शर्मा विकास सैनी गगन प्रजापत शिवम राजू वर्मा जी और सभी श्रीनगर खेड़ा सेवा दल के सदस्य मौजूद रहे
