Breaking News

कोल डैम सीआईएसएफ इकाई के बल सदस्यों ने बस में लगी भीषण आग पर पाया काबू

कोलडैम परियोजना क्षेत्र के गांव कसोल के नाला स्थल के पास बने बस स्टॉप के पास एक खड़ी बस में सुबह 7:30 बजे के करीब आग लगने की घटना घटित हुई है । सोमवार रात को खड़ी बस में अचानक आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। जबकि इस खड़ी बस को 30 मिनट बाद हरनोड़ा स्थित कोल वैली एजुकेशन सोसाइटी के कोल वैली पब्लिक स्कूल के लिए निकलना था। बताया जा रहा है कि सुबह किसी ने देखा कि बस में आग सुलग रही है और धुआं निकल रहा था । देखते -देखते अचानक बस में बड़ी तेज लपटों के साथ आग भड़क गई ।वही स्थानीय पंचायत प्रधान देशराज ठाकुर ने सूचना मिलते ही सेडपा स्थित एनटीपीसी परियोजना की फायर ब्रिगेड के इंस्पेक्टर मुनीष सारस्वत को सूचित किया। घटना का पता चलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड ने बस को लगी आग बुझाने की कोशिश की ,लेकिन उतने में बस लगभग जल चुकी थी। लेकिन मौके पर पहुंची एनटीपीसी परियोजना की फायर ब्रिगेड के बल सदस्यों ने बस के डीजल टैंकर व अन्य ज्वलनशील आईटम को ब्लास्ट होने से बचा लिया । इंस्पेक्टर मुनीष सारस्वत ने बताया कि एनटीपीसी कोल डैम सीआईएसएफ इकाई के बल सदस्यों ने एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया , क्योंकि इस हादसे से कुछ ही मिन्ट्स बस में स्कूली बच्चे सवार होने वाले थे। आगजनी की घटना स्थल पर पहुंची बरमाणा थाना पुलिस से आइओ एएसआई विजय कुमार ने बताया कि बस कोल वैली पब्लिक एजुकेशन सोसायटी के स्कूल की बस थी। आग पर काबू पा लिया गया है। सोमवार रात को खड़ी बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से बस घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी । इस हादसे में बस पूरी तरह से राख हो गई। जबकि अब तक की शुरुआती जांच में इस दुर्घटना का कारण शॉर्ट सर्किट लगा रहा है। बस की बॉडी जलने के अलावा कोई भी जानमाल की घटना नहीं हुई है , पुलिस आग लगने की घटना की गहनता से जांच कर रही है। आग कैसे लगी है । आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। मौके पर अग्निशमन वाहन को बुला लिया गया। दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। साथ वहीं चौक में खड़ी अन्य कार ,टूव्हीलर को भी आग से बचाने के लिए घटनास्थल से दूर किया गया। मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंच गई । गनीमत रही कि आग लगने के वक्त कोई भी सवार बस में मौजूद नहीं था। नहीं तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।

About sash

Check Also

ट्रक यूनियन ओर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया 21 लाख रुपये का चेक

ट्रक यूनियन नालागढ़ और ट्रक आपरेटर सोसायटी नालागढ़ के पदाधिकारी सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share