गर्मी की शुरुआत होते ही उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों के जंगलों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं । इसी कड़ी में अल्मोड़ा नगर के पातालदेवी के पास लगी आग तेजी से आबादी की तरफ बढ़ रही है । हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया । अगर समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो इसके चलते कई सरकारी संस्थान और लोगों के आवास जलकर राख हो जाते । वहीं पौडी गढ़वाल क्षेत्र में लगी आग पर पुलिस ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया है । पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तराखंड में पौडी पुलिस ने पौडी के जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया । वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ’ इसके अलावा पुलिस ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई युवकों को गिरफ्तार किया है । पौड़ी पुलिस ने 5 लोगों को वहीं बागेश्वर में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।आग लगाने के अभी तक 129 मामले दर्ज किए गए हैं । 23 मामलों में 29 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है ।आग की घटनाओं से कई जंगल जलकर खाक हो गए हैं । उत्तराखंड के कुमाऊं से गढ़वाल तक जंगल इन दिनों जल रहे हैं । करीब एक महीन में 600 से ज्यादा फॉरेस्ट फायर की घटना सामने आई है । नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया है । आग बुझाने के लिए वन विभाग, सेना, पुलिस, पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया है । नैनीताल, अल्मोड़ा में सैन्य प्रतिष्ठानों तक आग की लपटें पहुंच चुकी हैं । कई रिहायशी इलाकों के करीब भी आग पहुंची हैं ।
Tags anv daily news anv news breaking news daily anv news daily anv news for you daily latest news latest news updates news news for you trending
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …