मंगलवार को बवानी खेड़ा के पुर, सिवाड़ा, कुंगड़, भेंणी की कई दर्जन छात्राओं ने गांव पुर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव नवीन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्पेशल बस की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिस पर मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोडवेज महाप्रबंधक से बात की और रोडवेज महाप्रबंधक ने छात्राओं की सुविधा के लिए स्पेशल बस को जल्द से जल्द चलाने का आश्वासन दिया। अगले ही दिन बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाई गई। जिसको मुख्यमंत्री के निजी सचिव नवीन कौशिक और कॉलेज प्राचार्य विनोद प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्पेशल बस चलने से छात्राओं में प्रसन्नता दिखाई दी छात्राओं ने स्पेशल बस की मांग को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार और प्रशासन का धन्यवाद किया।
छात्राओ ने बताया कि पिछले काफी समय से छात्राएं स्पेशल बस की मांग कर रही थी प्रशासन से बार-बार ग्वार के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हो रही थी उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उन्होंने उनके पीए के माध्यम से ज्ञापन दिया जिसके बाद आज बुधवार को उनके स्पेशल बस की मांग पूरी हो गई। इसके लिए छात्राओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रशासन का धन्यवाद किया।
बवानी खेड़ा से सोरखी मार्ग पर कई गांव से छात्राएं कॉलेज पहुंचती हैं इस मार्ग पर छात्राओं की संख्या सबसे ज्यादा है इसी को लेकर छात्राओं को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि छात्राओं के द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन दिया गया जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्राओं की स्पेशल बस की मांग को पूरा किया।