प्रदेश सरकार ने वस्तु कर पर ब्याज और पेनल्टी को माफ करके प्रदेश के लाखों छोटे ट्रांसपोट्ररो को फायदा पहुंचाया है। पिछली भाजपा सरकार ने वाहन संचालकों को वस्तु कर पर लगी पेनल्टी और ब्याज को लेकर काफी गुमराह किया। तीन माह की छूट देने के बाद दोबारा फिर छूट दी जाती रही लेकिन सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते इस कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने आते ही इस पर प्राथमिकता के एक्शन लेते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में गुड्स टैक्स पर ब्याज को पेनल्टी को माफ कर दिया है। अब केवल संचालकों को खाली टैक्स जमा करना होगा। इससे बी.बी.एन. के 20 हजार वाहनों को फायदा पहुंचा है। ट्रक यूनियन नालागढ़ के प्रधान हरभजन सिंह और महासचिव दिनेश कौशल ने बताया कि बी.बी.एन. के ढाई हजार से अधिक ट्रक और इतने ही अन्य छोटे ट्रक और टेंपू को इस छूट से फायदा मिला है। भाजपा सरकार ने ट्रक संचालकों को खाली आश्वासन देकर गुमराह किया गया। लेकिन वर्तमान सरकार ने आते ही छोटे ट्रक संचालकों को इस जायज मांग को पूरा किया। अब ट्रक संचालक अपना ट्रक भी आसानी से बेच सकते है। एनओसी न मिलने के कारण बी.बी.एन. के हजारों ट्रकों को संचालक बेच भी नहीं पा रहे थे।
