Breaking News

राज्यपाल ने किया राजभवन को आमजन के लिए लोकार्पित

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज विधिवत तौर पर हिमाचल प्रदेश राजभवन को आमजन के लिए लोकार्पित किया। लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ल भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश राजभवन शनिवार और रविवार के दिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आम जन के लिए खुला रहेगा।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि बार्नस-कोर्ट, जो अब राजभवन है 1832 में बना ब्रिटिश काल का धरोहर भवन है। इसके निर्माण में भारतीय दक्ष शिल्पियों का महत्वपूर्ण योगदान है। यह भवन अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है, इसलिए भी इसका विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि यह धरोहर भवन समारोहों तक ही सीमित न रहे, इसलिए उनकी यह कोशिश है कि इसे ‘अमृत-काल’ में आम जनता के लिए भी खोला जाए ताकि वे भी इस धरोहर भवन का अवलोकन कर सकें और अपने इतिहास की जानकारी ले सके।

राज्य के स्कूली छात्रों व दस वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के लिए राजभवन में प्रवेश निःशुल्क होगा, जिसके लिए उन्हें अपना वैध परिचय पत्र प्रवेश के साथ दिखाना होगा। विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, राज्य और बाहरी राज्यों से आने वाले आगंतुकों को 30 रुपये शुक्ल अदा करने पर राजभवन में प्रवेश दिया जाएगा। विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 60 रुपये होगा। दिव्यांग जनों, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत व्यक्तियों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। प्रवेश शुक्ल में अधिकतम 6 छायाचित्रों की साफ्ट कॉपी व राजभवन विवरणिका निःशुल्क प्रदान की जाएगी। दिव्यांग जनों, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पुरस्कृत व्यक्तियों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा।

राजभवन के भ्रमण से पूर्व आगंतुकों को बार्नस कोर्ट के संक्षिप्त ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व का वर्णन करने वाली एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। एक समय में राजभवन मेें किसी भी समूह के 15 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे और स्कूली छात्रों के लिए समूह में 30 छात्र हो सकते हैं।

About ANV News

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोक प्रिय नेता टंडन

शिमला, भाजपा की सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्तियों की मीट का आयोजन पीटरहॉफ में किया गया।बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share