Breaking News

राज्यपाल ने दिए फोरलेन निर्माता कंपनी को उचित दिशा निर्देश

10 अगस्त 2023 हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच स्तिथ जिला सोलन के कोटी स्तिथ भूस्खलन क्षेत्र का दौरा किया व वहां की व्यवस्थाओं को जान। राज्यपाल ने उपायुक्त सहित फोरलेन निर्माता कम्पनी को इस सडक के उचित सुधार के आदेश उपायुक्त सोलन को दिए। हमारे सवादत्ता से बात करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि ये एक विभिषक्तता जैसी आपदा आयी है । उनहोने कहा कि अभी यह मार्ग बहाल है । उन्होंने सेब सीजन कक देखते हुए कहा कि बाकी गाड़िया चले ना चले सेब की गाड़ियां चली रहनी चाहिए । उन्होंने कहा कि दो माह के करीब समय इस मार्ग को पूरी तरह से ठीक करने में लग जायेगा।

About ANV News