(विपन शर्मा)- प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश दत्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को निलंबन के बाद भंग करना कांग्रेस सरकार एक दुर्भाग्यपूर्ण, युवा विरोधी व तानाशाही पूर्ण निर्णय है। कांग्रेस सरकार के इस तुगलकी फरमान का भाजपा कड़े शब्दों में विरोध करती है। उमेश दत्त ने कहा कि सरकार के इस तुगलकी फरमान से लाखों युवाओं के रोजगार का अवसर छिन गया है। उन्होंने कहा कि कईयों ने सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं दे रखीं थी और लाखों युवाओं ने करोड़ों रुपये फीस परीक्षाओं के लिए जमा करवाई थी और कई अपने परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे थे , अब वह आस समाप्त हो गया है। जिससे कांग्रेस सरकार रोजगार देने वाले नहीं रोजगार छीनने वाली सरकार बन गई है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार आनन-फानन में अजीबो-गरीब फैसले लेकर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। सरकार के गठन के एक महीने के भीतर प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रुपये, ओपीएस लागू करने और प्रति वर्ष एक लाख लोगों को रोजगार देने के अपने चुनावी वायदों को पूरा करने की दिशा में सरकार कोई भी ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है। वही, पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में लिये गए जनहित के फैसलों को पलटने में व्यस्त है अभी तक 600 से अधिक भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद कर के प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस सरकार ने धोखा किया है ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व चंबा जिला प्रभारी उमेश दत्त ने कहा कि जिस तरह से कांगड़ा व चंबा जिला से कांग्रेस को जनता का समर्थन दिया उसकी एवज में कांगड़ा और चंबा जिला को मंत्री परिषद में केवल एक स्थान देकर कांगड़ा और चंबा से हमेशा की तरह कांग्रेस की भेदभाव पूर्ण नीति का सूत्रपात हो गया है भविष्य में भी इस क्षेत्र में किसी बड़े प्रोजेक्ट के आने की लेश मात्र भी संभावना नहीं दिखाई देती ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों युवाओं को झूठे प्रलोभन देकर जो रोजगार के अवसर देने की बात कांग्रेस ने चुनाव में कही थी कांग्रेस उससे विपरित करते हुए रोजगार पर ताले लगाने की शुरुआत कर चुकी है ,जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों में उठाना पड़ेगा । उमेश दत्त ने कहा की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की चारों सीटें जीतकर एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनाएगी।