बल्लभगढ़ की मलेरणा रोड का है यह कार एक हादसे का शिकार हुई है । दरअसल देर रात यह गाड़ी बिजली के खंभे से जा टकराई । टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने गाड़ी में फंसे तीनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और जैसे ही युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला गया तुरंत गाड़ी में आग लग गई । एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे ।
Tags BALABHGARH NEWS Haryana haryananews seen once again The havoc of high speed
Check Also
जनता दरबार को लेकर नगर निगम के मेयर मदन चौहान
जनता दरबार को लेकर नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने कहा आज जनता दरबार …