स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम शांडिल ने हमारें समाज मं रैड क्रास की भूमिका को सराहा है। व कहा कि रैड क्रॉस समाज सेवा में बेहतरीन कार्य कर रहा है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डा धनीराम शांडिल में सोलन में रैड क्रास दिवस पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद कही । रैड क्रास दिवस के उपलक्षय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें सैकडो बच्चों ने नषे पर लोगो को जागरूक किया ।
बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम षांडिल ने बताया कि रैड क्रास बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज जो जागरूकता रैली निकाली गई है। यह समय की मांग है नषा एक अंतरराष्ट्रीयसमस्यां बन गया है। व नशेड़ियों का तिरस्कार करनें में ही भलाई है ताकि व हीन भावना के चलते नषे से दूर हो ।
