जीरकपुर/ संदीप सिंह बावा
जीरकपुर । पिछले एक हफ्ते से शहर में चोरी व लूटपाट की घटनाओं ने लोगों के मनों में डर का माहौल बना दिया। बीती शनिवार की रात ओल्ड कालका रोड और उसके साथ लगती सोसाइटी आदर्श नगर ने पांच दुकानों के ताले तोड़े गए।
आदर्श नगर सोसाइटी में बनी केमिस्ट की दुकान और एक डॉक्टर की दुकान को निशान बनाया गया। केमिस्ट की दुकान से करीब दो हजार कैश और कुछ दवाइयां चोरी की, डॉक्टर की दुकान से एक हजार कैश चोरी किया गया है। जिसके बाद चोरों ने ओल्ड कालका रोड पर दूध की डैरी से छह हजार रूपये कैश चोरी हुई और उसके बाद पहली मंजिल के ताले तोड़े लेकिन ऊपर की फ्लोर खाली थी। जिसके बाद चोरों साथ लगती किरयाना की होलसेल दुकान के ताले तोड़कर 10 से 15 हजार का सामान चोरी किया गया। जिसमें घी के टीन, साबुन, तेल आदि चोरी किए गए। जिसके दो दुकाने छोड़कर
जूस की रेहड़ी से पांच लीटर डीजल निकाला गया और सारा सामान समेट कर पटियाला लाइट प्वाइंट की तरफ निकल गए। दुकानदारों में चोरों की दहशत इतनी ज्यादा बन गई है की लोग परेशान हो चुके हैं। बीती रात हुई चोरी की शिकायत लोगों ने पुलिस को दे दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


होंडा सिटी कार से आए थे चोर
बीते दो दिन से चोरों द्वारा होंडा सिटी कार का इस्तेमाल किया जा रहा है। हलांकि शुक्रवार की रात और शनिवार की रात हुई चोरी में होंडा सिटी कार दिखाई दे रही है। दोनों वरदातों में कार पर लगे नंबर हरियाणा के हैं। जांच के दौरान सामना आया की एक नंबर होंडा सिटी कार का नंबर पुलिस ने चैक किया तो उस नंबर की पंचकुला के साकेतड़ी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज है। वहीं पुलिस का कहना है की वह चोरों के काफी नजदीक है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस से पहले भी होंडा सिटी कार कई चोरी की वारदातों में सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।
कोट्ससूचना हमे मिल गई थी सभी दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। हमे काफी हद तक कलु मिल चूका है और पुलिस जल्द ही उन्हें पकड़ लेगी।