नालागढ़ भरतगढ़ रोड पर दभोटा के समीप देर रात एक तेज रफ़्तार फॉर वीलर दभोटा से नालागढ़ की तरफ़ आ रहा था तेज रफ़्तारी के कारण एक मोटर साइकिल PB -12-Z-4991 को टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल स्वार की मौत हो गई
जानकारी के मुताबिक़ मोटरसाइकिल स्वार कि पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है जो की TVS कंपनी से रात को काम ख़त्म करके अपने घर जा रहा था, टक्कर लगने के बाद फॉर वीलर पलट गया
जिसमें तक़रीबन 15 लोग स्वार थे घायलों को 108 एम्बुलेंस में नालागढ़ अस्पताल लाया गया और 6 लोगो की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफेर किया गया,
बीएमओ डॉक्टर मुक्त रस्तोगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की टाटा ऐस में स्वार लोग पंचकुला हरियाणा के रहने वाले थे और एक शादी अटेंड करके आ रहे थे जिसमे 6 लोगो को पीजीआई रेफेर कर दिया है बाक़ी की हालत ठीक थी उन्हें फर्स्ट ऐड देकर घर भेज दिया है बीएमओ ने बताया की मोटरसाइकिल स्वार की मौक़े पर ही मौत हो गई थी