महेंद्रगढ़ के गांव पाथेड़ा निवासी भारतीय सेना में कार्यरत जवान ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल कर गिरने के कारण शहीद हो गया । शहीद के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । शहीद हेमंत यादव 16 विंग एयरफोर्स में वेस्ट बंगाल के हासी मारा स्टेशन पर कार्यरत था। छुटी मिलने के बाद घर के लिए रवाना हुआ था। दिल्ली से घर के लिए ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया ओर वह गिर गया जिसके कारण उसे चोट लगी ओर वह शहीद हो गया । शहीद का पार्थिव शरीर गांव मे पहुचते ही पूरे गाव में मातम छा गया गया। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर आने पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद के पार्थिव शरीर देख कर सभी लोगों की आंखें नम हो गई तथा परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया था। गांव पथेड़ा निवासी शहीद हेमंत यादव तीन बहनों का इकलौता भाई था। शहीद हेमंत यादव की करीब एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। सेना के जवानों तथा स्थानीय पुलिस कर्मियों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गयी । शहीद के पिता ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। विधायक सीताराम, जिला प्रशासन के अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
