Breaking News

जवान ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल कर गिरने के कारण शहीद हो गया 

 महेंद्रगढ़ के गांव पाथेड़ा निवासी भारतीय सेना में कार्यरत जवान ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल कर गिरने के कारण शहीद हो गया । शहीद के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । शहीद हेमंत यादव 16 विंग एयरफोर्स में वेस्ट बंगाल के हासी मारा स्टेशन पर कार्यरत था। छुटी मिलने के बाद घर के लिए रवाना हुआ था। दिल्ली से घर के लिए ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया ओर वह गिर गया जिसके कारण उसे चोट लगी ओर वह शहीद हो गया । शहीद का पार्थिव शरीर गांव मे पहुचते ही पूरे गाव में मातम छा गया गया। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर आने पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद के पार्थिव शरीर देख कर सभी लोगों की आंखें नम हो गई तथा परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया था। गांव पथेड़ा निवासी शहीद हेमंत यादव तीन बहनों का इकलौता भाई था। शहीद हेमंत यादव की करीब एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। सेना के जवानों तथा स्थानीय पुलिस कर्मियों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गयी । शहीद के पिता ने पार्थिव शरीर को  मुखाग्नि दी। विधायक सीताराम, जिला प्रशासन के अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किए ।

About ANV News

Check Also

आबकारी विभाग द्वारा तलाशी मुहिम के दौरान 17000 किलो लाहन, 320 लीटर नाजायज शराब बरामद

चंडीगढ़, 09 जूनः पंजाब के आबकारी विभाग की तरफ से पिछले दो दिनों के दौरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share