डीएसपी कलायत सज्जन कुमार ने उक्त कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए बताया कि सीआईए-1 प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई अजीत सिंह की टीम द्वारा काफी मेहनत व जज्बे से काम करते हुए कलायत से चोरी की हुई एक बाइक मामले की जांच दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 23 वर्षीय अनुज निवासी पाडला हाल शेरगढ़ कैथल के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने इस बाइक के अलावा 2 बाइक पेहवा से, 1 बाइक कुरुक्षेत्र से, 1 बाइक समालखा से, 1 स्कूटी कैथल से, 1 बाइक जींद कैथल रोड से, 1 बाइक कैथल प्योदा रोड से, 1 बाइक पूंडरी से चोरी की है। इसके अलावा उसने नशे में 2 अन्य बाइक भी चोरी की है जिसका उसे सही जगह का पता नहीं है। इसके अलावा आरोपी अनुज ने बताया कि इन चोरी की हुई बाइक में से उसने जो बाइक कलायत,कुरुक्षेत्र व पेहवा से चोरी की थी वो उसने राकेश पुत्र रोशनलाल निवासी न्यू प्योदा रोड कैथल को बेची थी।
डीएसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक का खरीददार राकेश उपरोक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी राकेश ने आरोपी अनुज से चोरी की बाइक खरीदना कबूल किया। डीएसपी बताया कि पूछताछ दौरान आरोपी अनूज के घर से कुल से 5 बाइक चोरी की बरामद की गई तथा राकेश के मकान के बाहर बनी दुकान से 2 बाइक व 3 अन्य बाइक के बॉडी पार्ट्स बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी अनुज नशा करने का आदि है। बता दें कि आरोपी अनुज को पहले भी थाना कलायत के बाइक चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
उस दौरान भी आरोपी के कब्जे से 4 बाइक व 1 स्कूटी बरामद हुई थी। दोनो आरोपी को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ReplyReply allForward |