Breaking News

जमीन मालिक ने डेरा बस्सी कोर्ट में पटिशन डाल प्रोजेक्ट पर ली स्टे

जीरकपुर । गांव नाभा में हाई ग्राउंड पर पड़ते दा जीरक नामक हाऊसिंग प्रोजेक्ट के बिल्डर खिलाफ जमीन मालिक ने उसके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता हरभजन सिंह ने बताया की उनके परिवार की 38 बिगहे 15 बिसवे जमीन थी। जिस में कई पार्टनर थे। जिसमें बिल्डर ने बाकी परिवारिक मैंबरों के साथ मिलकर उनके जाली दस्तख्त करवा कर उसके हिस्से की एक हजार गज जमीन भी दबा ली है। जबकि वह अपने हिस्से की 1हजार गज जमीन बेचना ही नही चाहते।

शिकायतकर्ता हरभजन सिंह ने आरोप लगया कि उसकी जमीन बिल्डर ने उसके परिवारिक मैंबरों अवतार सिंह ( चाचा ) महिंदर कौर (दादी), स्वर्ण कौर चाची, चचेरा भाई पुषपिंदर सिंह, गुर्जन्ट सिंह, मनजीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरमेल सिंह चाचा, समिंदर सिंह सगा भाई, मनप्रीत कौर ( रणजीत रेडी की पत्नी ) और प्रॉपर्टी डीलर सुखजीत सिंह सुखी पर मिलीभगत कर उसके साथ ठगी करने के आरोप लगाए हैं। हरभजन सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पिता करीब तीन महीने अस्पताल में भर्ती थे। जिस दौरान उक्त लोगों ने जाली दस्तख्त करके उनकी जमीन बिल्डर को बेच दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पिछले काफी समय से अपनी जमीन का कब्जा वापिस लेने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उल्टा बिल्डर उसे उसकी ही जमीन में घुसने नही दे रहा है। पुलिस भी उसकी मदद नही कर रही है। जिसके बाद थक हर के उन्होंने अदलात का दरवाजा खटखटाया तो अदालत ने सुनवाई करते हुए स्टे आर्डर जारी कर दिया है। हरभजन सिंह ने बताया कि वह अपना प्लाट बेचना ही नही चाहता। लेकिन बिल्डर धक्के से उसे दबा कर उस पर बेचने के दबाव बना रहा है। इसके इलावा कुछ लोग उसे जान से मारने कि धमकियां दे रहे हैं और जाल साजी कर उसे गलत जगह फसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह उसके हिस्से वाली जमीन की खरीदो फिरोख्त न करें ताकि वह भी किसी विवाद में न फसे।
इस सबंध में दा जीरक प्रोजेक्ट के बिल्डर धर्म राज सिंगला को बार बार फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share