बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में किसान अनाज व्यापारियों की मनमानी के कारण परेशान दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ सरकार यह दावा करती है कि किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा वहीं दूसरी ओर किसान अपने गेहूं को बेचने के लिए परेशान घूम रहा है। उनका आरोप है कि अनाज व्यापारी ने उससे गेहूं लेने के लिए कहा। लेकिन अब खरीद नहीं रहा है
बल्लभगढ़ अनाज मंडी की है जहां किसान अपना गेहूं बेचने के लिए अच्छा खासा परेशान है। हरफली के किसान की माने तो उसने मंडी के अनुप नामक व्यापारी को गेहूं बेचने के लिए फोन किया था तो उसने गेहूं मंगवा लिया। किसानकी माने तो तीन ट्रैक्टर गेहूं वह अपने गांव से लेकर आया बेचने के लिए लेकिन अब 12 घंटे से अधिक हो गए हैं उसके गेहूं को मंडी में पड़े हुए लेकिन व्यापारी उसे खरीदने को तैयार नहीं है।