Breaking News

बदमाशों ने युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी

मृतक के भाई का आरोप है कि पत्नी के मायके पक्ष से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी, उन्हीं ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात की सूचना मिलते ही तीनों सीआईए की टीम व सेक्टर 13-17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवाने के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई।

गांव बबैल निवासी विजय पुत्र वेदप्रकाश ने बताया कि वह अंसल गेट नंबर दो पर नारियल व सब्जी का ठेला लगाता है। उसके बड़े भाई बंटी ने तीन साल पहले गांव की ही लड़की काजल से प्रेम विवाह किया था। जिस वजह से काजल के सभी परिजन बंटी को जान से मारने की धमकी दे चुके थे। काजल के परिवार से उसके चचेरे भाई सुरेंद्र, राजू और संदीप कई बार रास्ता रोक कर भी धमकियां दे चुके हैं, वे बंटी को प्रताड़ित करते थे।

सोमवार देर शाम वह सब्जी वाले ठेले पर था, जबकि बंटी नारियल वाले ठेले पर खड़ा था। इसी बीच भैंसवाल की तरफ से पांच युवक आए। जिनमें से चार आरोपियों ने जेब से पिस्तौल निकाली और ताबड़तोड़ फायर कर दिया। बंटी को चार से पांच गोलियां लगी है, जिस वजह उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भैंसवाल की तरफ ही फरार हो गए।

About ANV News

Check Also

बाइक सवार को मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द की हैं जहां पर शुक्रवार की देर शाम पन्हेरा खुर्द के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share