हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ की मासिक बैठक रविवार 2/7/ 2023 को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 48 सी मैं प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई, सबसे पहले पिछली बैठक में लिए गए निर्णय को सचिव संजीव शर्मा द्वारा सुनाया गया उसके उपरांत निर्णय लिया गया की 16/7/ 2023, रविवार को सुबह 10:00 बजे सभा द्वारा सेक्टर 48 बी में यूनिवर्सल सोसायटी और सिल्वर टोन के साथ लगे पार्क में पौधारोपण किया जाएगा जिसमें आयुर्वेदिक और फलदार पौधे लगाए जाएंगे जिसमें सभा के सभी सदस्यों द्वारा सहमति जताई गई, बैठक के उपरांत हिमाचल महासभा के सभी सदस्यों ने जिस पार्क में पौधारोपण होना है उसका निरीक्षण किया तथा वहां रह रहे वाशिंदो से भी संपर्क किया गया और उनकी सहमति भी ली गई।
