Breaking News

करनाल में लुटेरों और चोरों के हौसले बुलंद

लूट में नाकाम रहे तो लुटेरों ने व्यापारी को एकाएक चाकू से वार कर बुरी तरह से किया घायल, घटना की सूचना मिलते ही सीएआईए टू और पुलिस की टीमें पहुँची घटना स्थल पर, घायल व्यापारी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती , सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस की कई टीमें,

करनाल में चोरों और लुटेरों ने अब घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के  बाद शहर के व्यापारियों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है, ताजा मामला देर रात सेक्टर7 का है, जहां पर बृजमोहन नाम का बारदाने का व्यपारी रोजाना की तरह अपनी दुकान से अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही वह अपने घर के बाहर पहुँचे बाइक पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ से थैला छीनने का प्रयास किया, व्यपारी द्वारा लूट का विरोध करने के बाद नाकाम बदमाशों ने व्यापारी पर एकाएक चाकू से हमला बोल दिया,  हमले में व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए पहले कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में लाया गया उसके बाद उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहा पर उसका इलाज चल रहा है,  घटना की सूचना मिलने के बाद सीएआईए टू और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

घटना स्थल पर पहुँचे सीआईए टू पुलिस थाने के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया, उन्हें अभी कुछ देर पहले बृजमोहन नाम के व्यपारी के घयाल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मौके का मुआयना कर घयाल व्यपारी से हॉस्पिटल मद बातचीत की इस दौरान घायल व्यपारी ने उन्हें जानाकरी देते हुए बताया है जैसे ही वह अपने घर के बाहर पहुंचकर अपनी बाइक को खड़ा किया इस दौरान वहां पर अज्ञात बाइक सवारों ने उनका थैला छीनने की कोशिश की जिसका उन्होंने विरोध किया तो उसके बाद बदमाशों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया, और मौके से फरार हो गए, फिलहाल कुछ बदमाशों की पहचान की गई है जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, थैले में केश था के नही इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी प्राप्त नही हो सकी।

About ANV News

Check Also

करनाल के गाँव गोंदर में सर्व समाज द्वारा अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

करनाल के गोंदर गांव पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का बयान , बीजेपी प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share