(मुकेश ठाकुर)-यह नजारा एक नंबर मार्केट में स्थित विजय रामलीला कमेटी का है जहां आज नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते में कार्यवाही करते हुए इस इलाके में बड़ी तोड़फोड़ की । नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक हाईकोर्ट में लगी एक पीआईएल के मद्देनजर उन्हें आदेश मिले थे कि यह समय निर्माण को ढहा दिया जाए जिसके बाद उन्होंने यह कार्यवाही की । लेकिन तोडफ़ोड़ की कार्यवाही करने पहुंची नगर निगम की टीम को विजय रामलीला कमेटी के मेम्बरी और स्थानीय लोगो का विरोध झेलना पड़ा जिसके बाद पुलिस को उन्हें मौके से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
वहीं इलाके के लोग इस जगह पर तोड़फोड़ होने से दुखी नजर आए उनके मुताबिक पिछले कई दशकों से यहां पर रामलीला कमेटी चल रही थी और यहाँ रामलीला का मंचन किया करती थी तो वही धर्मशाला में गरीब और कमजोर लोगों के विवाह आदि कराए जाते थे । उनके मुताबिक यहां पर कई सामाजिक कार्य भी होते थे लेकिन अब निगम की इस कार्यवाही के बाद सब कुछ खत्म हो गया जिससे वह सदमे में है ।