हरियाणा सरकार ने कुछ एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसके बाद झज्जर जिले के पूर्व में कप्तान रहे वसीम अकरम का स्थानांतरण किया गया। जबकि उनकी जगह पर डॉक्टर अर्पित जैन को जिला पुलिस की कमान सौंपी गई। आज अपने कार्यालयों में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ जिले से अपराध व नशा मुक्त करने का प्रयास करेंगे।
इसके अलावा आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए भी वह सख्ती से कार्य करेंगे। साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने का भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि क्योंकि झज्जर जिला दिल्ली के नजदीक है और स्टेट बॉर्डर भी है इसलिए शीघ्र ही दिल्ली पुलिस अधिकारियों से भी बैठक कर सहयोग की बात की जाएगी। ताकि बॉर्डर के रास्ते से किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस सुरक्षा सेवा सहयोग के आधार पर चलती है। इसलिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह पुलिस का सहयोग करें। ताकि झज्जर जिले को एक शांतिपूर्ण जिला बनाया जा सके।