Monday , September 16 2024

नूंह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान – अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने नूंह हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान है। श्री विज ने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गये हैं और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

श्री विज ने साफ कहा कि जिस तरह पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई है ये एकदम नहीं हुई, ये किसी न किसी का मास्टर माइंड का प्लान था जो देश और प्रदेश की शांति भंग करना चाहता है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में जांच बिठा दी गई है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

केंद्र से सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां मंगवाई गई,एयरफोर्स को भी स्टैंडबाई रखा – विज

श्री विज ने बताया कि केंद्र से सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां मंगवाई गई है और एयरफोर्स को भी स्टैंडबाई रखा गया है ताकि यदि एयरलिफ्ट की जरूरत हुई तो हम तैयार रहें।

गृह मंत्री ने सभी राजनैतिक पार्टियों से भी शांति बनाए रखने की अपील की

श्री विज ने राजनीतिक पार्टियों को भी सलाह देते हुए कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, यह शांति बहाल करने का समय है और जो राजनीतिक पार्टियां बोल रही है वह अपने- अपने रिसोर्स से शांति बहाल करें।

नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ साथ कर्फ्यू लगा दिया,आज हरियाणा के बाकी हिस्सों से भी फोर्स भेजी जा रही- विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में हालात नियंत्रण में हैं और नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ साथ कर्फ्यू लगा दिया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि गत दिन भी नूंह के साथ लगते जिलों से फोर्स भेजी गई थी और आज हरियाणा के बाकी हिस्सों से भी फोर्स भेजी जा रही है।

दो होमगार्ड के जवान शहीद हुए हैं, एक अनजान व्यक्ति की मौत हुई

श्री विज ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक दो होमगार्ड के जवान शहीद हुए हैं, एक अनजान व्यक्ति की मौत हुई है और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि तीन पुलिस कर्मियों को गोली लगी है जो वेंटिलेटर पर हैं तथा इनका उपचार चल रहा है।

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *