खेती कानूनों को रद्द करवाने और कॉर्पोरेट घरानों को पंजाब अंदर काम न करने देने के बुलावे पर जीओ कंपनी के दफ़्तर और स्टोर को दोबारा बंद करते किसानों ने चेतावनी देते कहा कि खेती कानून रद्द नहीं तो कॉर्पोरेट घरानों का व्यापार नहीं।
किसान जत्थेबंदियाँ जहाँ खेती कानूनों के विरोध में डटी हुई हैं वहाँ ही कॉर्पोरेट घरानों का विरोध भी लगातार जारी है किसान जत्थेबंदियाँ की तरफ से जीओ कंपनी का दफ़्तर और स्टोर बंद करवाए गए थे कंपनी की तरफ से अपना कारोबार दोबारा शुरू किये जाने पर गुस्से में आए किसानों ने आज दफ़्तर का घिरायो करके नारेबाज़ी की और दोबारा दफ़्तर बंद करवाया गया..
इस मौके किसान नेताओं ने कंपनी को साफ़ शब्दों में चेतावनी देते कहा कि अगर उहना दफ़्तर और स्टोर खोला दिया इस के नुक्सान की कंपनी ख़ुद ज़िम्मेदार होगी उहना कहा कि उहना का शंघरस कॉर्पोरेट घरानों ख़िलाफ़ है और कारपोरेटरा को पंजाब अंदर व्यापार नहीं करन दिया जायेगा जब तक खेती कानून रद्द नहीं हुन्दे