हम अक्सर पुलिस वालों पर सवालिया निशान करते रहते हैं कई ये करप्ट पुलिस है पैसे खाती है गुस लेती है लेकिन कभी कबार पुलिस का वह चेहरा सामने आ जाता है जिससे हम उनको मसीहा मानते हैं और मानना भी चाहिए भयंकर बारिश की आपदा में चंडीगढ़ ट्राइसिटी पुलिस ने जो काम किया है उसका जितना शुक्रिया अदा किया जाए वह कम है कही किसी रोड एक्सीडेंट में मदद करनी है कई हो कई धरना प्रदर्शन हो या प्रदर्शन कर रहे लोगो मुकाबला करने के लिए अक्सर पुलिस का करना हो तो पोलिस का ही सहारा लिया जाता है लेकिन बाढ़ जैसी आपदा में पुलिस ने जो काम किया उसको लेकर लोग आज तारीफ कर रहे हैं चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पंचकूला मोहाली के कई जगहों से पुल टूटने की खबर आई जिसको ऐतिहाक बरतते हुए चंडीगढ़ ट्राइसिटी पुलिस ने बैरिकेडिंग की अनाउंसमेंट करी बाड़ जेसे पानी में फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई हम स्थानीय प्रशासन का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने छुट्टी के दिन भी अपने सभी बड़े छोटे अधिकारियों को निर्देश जारी कर तुरंत फिर से वापस आने को कहा और उन अफसरों ने काम भी किया जिस में अहम भूमिका स्थानीय पुलिस की रही इस प्रकार से कार्य करने वाले पुलिसवाला अधिकारियों का हम तहे दिल से आभारी रहेंगे
ऑटो यूनियन अध्यक्ष अनिल कुमार