दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की जीत का आंकड़ा, इस बार आम आदमी पार्टी के झूठ की राजनीती की पोल खोल कर रख देगा। पिछले कई वर्षों से ईमानदारी का जो झूठ आप ने फैलाया था उससे दिल्ली की जनता परिचित हो चुकी है। प्रचार के दौरान दिल्ली के लोग खुलकर आप और केजरीवाल को कोस रहे हैं। दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करते हुए यह बातें हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने कहीं। सुमित्रा चौहान ने बताया की केजरीवाल एन्ड पार्टी ने दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है। वह दिल्ली के पालम में वार्ड 135 में बीजेपी प्रत्याशी पंडित सीमा शर्मा के समर्थन में लोगों से वोट की अपील कर रही थी।
उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा की उनसे ज्यादा ढोंगी दुनिया कहीं नहीं है इसका एकमात्र उदाहरण पंजाब है। जब पंजाब में आप की सरकार नहीं थी तो वो दिल्ली में प्रदूषण का ठीकरा पंजाब के किसानों के सर फोड़ते थे वहीँ एसवाईएल पर हरियाणा के किसानों को बरगलाते थे की पंजाब में सरकार आने पर हरियाणा के किसानों को उनके हिस्से का पानी मिलेगा। आज पंजाब में उनकी ही सरकार है लेकिन ना तो दिल्ली से प्रदूषण ख़त्म हुआ ना ही हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिला है। बीजेपी की प्रदेश मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा ने जानकारी दी की एमसीडी चुनाव में सुमित्रा चौहान के नेतृत्व में महिला मोर्चा पूर्ण रूप से सक्रिय होकर दिल्ली की जनता को केजरीवाल के झूठों से अवगत करा रहा है।