Breaking News

हमीरपुर की जनता को पीने के पानी को उबालकर या प्रॉपर फिल्टर करके ही पीना चाहिए

(नवनीत बत्ता)- बारिशों के बाद हमीरपुर की जनता को पीने के पानी को उबालकर या प्रॉपर फिल्टर करके ही पीना चाहिए यह बात कांग्रेस नेता और पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कही। उन्होंने 2 दिन जिले के नादौन क्षेत्र की जोल सपर,रंगस पंचायतों में का दौरा करने के बाद कहा, इस बीमारी के फैलने के कारण उनके हिसाब से दूषित जल का पीने के पानी के साथ मिलना बताया गया। उन्होंने कई मरीजों से बात करी और उसके अलावा उससे पेयजल योजना और उसके आसपास के क्षेत्रों का भी दौरा किया। पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि पेयजल योजना के आसपास अवैध खनन और अब वैज्ञानिक तरीके से खनन हुआ है जिसमें 8-9 मीटर के बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और उनमें महीनों से दूषित पानी खड़ा है ,ऐसे में बारिश होने से वह पानी खड्ड के पानी से मिलकर पेयजल योजना में मिलने की पूरी संभावना है।

उन्होंने कहा कि यह ना केवल यहां की बात है यह पूरे हमीरपुर जिला में हो रहा है और गर्मियों के दिनों में तो जिला की जनता को पानी की भारी किल्लत हर वर्ष पिछले तीन-चार सालों से हो रही है ।इसलिए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत करवाया जाएगा और उन्होंने आईपीएच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और माइनिंग अधिकारियों से भी अपील की कि वह भी ऐसी पेयजल योजनाओं का समय-समय पर दौरा करें ना कि तब दौड़े जब कोई बीमारी फैल जाती है। इस मौके पर उनके साथ ग्राम पंचायत प्रधान राजीव अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ग्राम वासियों ने भी बताया कि प्रशासन से बार-बार गुजारिश करने के बाद भी यहां पर कोई भी कड़ी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है ।

About ANV News

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share