Breaking News

वीरेश शांडिल्य की हत्या की साजिश सरकार को चेलेंज : पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन

पंचकूला (अश्विनी कौशल)

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एव कालका से चार बार। विधायक रहे चंद्रमोहन ने एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव हिन्दू नेता वीरेश शांडिल्य की हत्या करने की साजिश के तहत उनके अंबाला दफ्तर पर हुए हमले की निदा की है।और कहा कि हरियाणा की जनता को शांडिल्य पर गर्व है वो आतकवाद व खलिस्तान के खिलाफ खुले आम लड़ रहे हैं लेकिन उनकी हत्या की साजिश हरियाणा सरकार को चलेंज् है।चंद्रमोहन ने कहा ये तो वीरेश शांडिल्य का मुकदर अच्छा तो जो उनको पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने मिलने का समय 4 फ़रवरी का दिया हुआ था। अन्यथा उनकी हत्या तय थी। पूर्व डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर व ग्रह मंत्री अनिल विज से मांग की है वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा बढाई जाए व हमलावरों व साजिश रखने वालों को अंबाला पुलिस बेनकाब करे। वही पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि वो वीरेश शांडिल्य जो देश मे आतकवाद के खिलाफ भगत सिंह ,असफाक उल्ला खान व उधम सिंह जैसे शहीदों की सोच पर चल रहे है उसकी हत्या की साजिश रचने वालो को जल्द बेनक़ाब करने पर सीएम खट्टर व अनिल विज को भी मिलेंगे। उन्होंने कहा शांडिल्य जैसे राष्ट्र भक्तों की इस देश को जरूरत है। बड़े बड़े आतकवादी जिनका नाम लेने से लोग डरते हैं उनके खिलाफ शांडिल्य सड़को से लेकर अदालती लड़ाई लड़ यह साबित कर रहा है आज भी देश की माताएं भगत सिंह जैसी सोच रखने वालोंको जन्म देती हैं।

About ANV News

Check Also

सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share