(सुभाष चंदेल)- हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा ने रिवाज बदलने का नारा देकर बिना की वित्तीय अप्रूवल के जो कार्यलय खोले थे उनको लेकर 25 जनवरी से 15 फरवरी तक सड़को पर उतरने की बात कर रही है वह महज एक नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं है। भाजपा की पूर्व सरकार को यदि जनता की इतनी फिक्र होती तो इन नए खोले गए कार्यलयों की वित्तिय अप्रूवल भी देती। प्रदेश वर्तमान स्थितियों में करीब 75000 करोड़ के घाटे में चल रहा है और प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार ने करीब 35 हज़ार करोड़ का कर्जा लिया, नए कार्यलय भी बिना फाइनेंशियल अप्रूवल के खोल दिये गए और अब जब प्रदेश की जनता ने रिवाज के बदले ताज ही बदल दिया तो सड़कों पर आने की बात कह कर प्रदेश की जनता को भृमित करने पर आमादा हो गई है। प्रदेश की जनता भाजपा के दोहरे चरित्र और दोहरे मापदंडों को बखुबी समझती है।
प्रदेश में एक सुदृढ़ नेतृत्व से कांग्रेस की सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में बनी है, सरकार को बने हुए अभी एक-डेड माह ही हुआ है प्रदेश में भाजपा की बौखलाहट साफ दिख रही है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया और साथ ही साथ प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा दी गई जनहित योजना को लागू करने की तरह भी कांग्रेस की सरकार अग्रसर है तो ऐसे में भाजपा के इस तरह के कार्यक्रम सिर्फ एक ढोंग ही साबित होंगे। प्रदेश की जनता ने मेंडेट दिया, जनमत दिया है प्रदेश की जनता को यह भी आभास है कि जितनी भी जनहित की योजनाएं प्रदेश में चली है उन योजनाओं को लागू करने में कांग्रेस ही सिरोंमणि रही है। प्रदेश के भाजपा के नेताओं से आग्रह रहेगा कि थोड़ा सब्र कर लें योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है कांग्रेस की सरकार अपने तरीके से काम कर रही है, भाजपा बौखलाहट में कोई ऐसे कदम न उठाए जिससे वह लोंगो के समक्ष हंसी का पात्र बने। कांग्रेस का वादा जनहित योजनाओं को लेकर है और उसका उदाहरण पुरानी पेंशन देकर बखूबी पेश भी कर दिया है तो ऐसे में भाजपा की हड़बड़ाहट ठीक नहीं होगी। भाजपा को समझना होगा कि प्रदेश में रिवाज के बदले ताज बदला है।