मलोट के नजदीकी गांव जंड वाला चढ़त में 37 वर्षीय पोस्टमैन की सर्विस कर रहा गुरु प्यार सिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है ! बताया जा रहा है कि वह अपने ससुराल परिवार तथा पत्नी की तरफ से तंग परेशान होने के कारण ऐसा कदम उठाया है! गुरु प्यार सिंह दो बहनों का अकेला भाई था जिसके 3 बच्चे भी हैं जिसने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर वायरल की जिसमें वे अपनी पत्नी को कह रहा है कि मेरे बच्चे तथा बेटियों को अच्छी तरह संभाल के रखना! गुरु प्यार सिंह की पत्नी कुछ महीने से अपने मायके में रह रही थी ! गुरु यार सिंह के बुजुर्ग पिता ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है!
