Breaking News

मलोट के नजदीकी गांव जंड वाला चढ़त में पोस्टमैन ने फंदा लगाया

मलोट के नजदीकी गांव जंड वाला चढ़त में 37 वर्षीय पोस्टमैन की सर्विस कर रहा गुरु प्यार सिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है ! बताया जा रहा है कि वह अपने ससुराल परिवार तथा पत्नी की तरफ से तंग परेशान होने के कारण  ऐसा कदम उठाया है! गुरु  प्यार सिंह दो बहनों का अकेला भाई था जिसके 3 बच्चे भी हैं जिसने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर वायरल की जिसमें वे अपनी पत्नी को कह रहा है कि मेरे बच्चे तथा बेटियों को अच्छी तरह संभाल के रखना!  गुरु  प्यार सिंह की पत्नी कुछ महीने से अपने मायके में रह रही थी ! गुरु  यार सिंह के बुजुर्ग पिता ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है!

About ANV News

Check Also

पंजाब में इंटरनेट सेवाएँ और SMS सेवायें अगले 24 घंटे तक बंध रहेगी

पंजाब में इंटरनेट सेवाएँ और SMS सेवायें अगले 24 घंटे तक बंध रहेगी 21 मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share