
जीरकपुर । चंडीगढ़ अंबाला हाइवे पर शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक घंटे जाम लगा रहा। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, क्योंकि जाम करीब चार किलोमीटर लंबा हो गया था। चंडीगढ़ फ्लाइओवर से लेकर सिंघपुरा जाम तक भारी जाम देखने को मिला।

जिस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। फ्लाइओवर के ऊपर सड़क के बीचो बीच सिमिंटेड पाइप से लोड गाड़ी का टायर फटने से जाम लग गया था। उसके इलावा वीआईपी डियूटी के कारण भी लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा और जाम की वजह से लोग रोंग साइड जाने लगे जिस कारण जाम ओर ज्यादा बढ़ गया और जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। हालंकि पुलिस ने फ्लाइओवर पर खराब हुए ट्रक को मकेनिक बुलकर ठीक करवा कर साइड किया और जाम खुलवाया। जिसके शाम करीब 8 बजे के बाद वाहनों ने रफ्तार पकड़ी।
