(संजीव महाजन)- नूरपूर ब्लाक के कस्बे जसूर में फोरलेन निर्माण कार्य के चलते उत्पन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल व मार्केट वेलफेयर कमेंटी और पंचायत का शिष्टमंडल एसडीएम नूरपुर गुरकीरत सिंह से 3 फरवरी को नूरपुर उनके कार्यालय में मिला था तथा ज्ञापन सौंपकर कस्बे की पार्किंगव्यवस्था, सड़क की दयनीय भारत ,यातायात में बार-बार अवरोध पैदा करने व धूल मिट्टी उड़ने आदि के बारे में बताते हुए कहा था कि इन कारणों के चलते यहां के कारोबार पर असर पड़ रहा है गुरकीरत सिंह ने संबंधित निर्माण कंपनी के कर्मचारियों से जसूर में आकर बात की तथा उन्हें निर्देश किए दिए की जिन पिलरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है,उसके मध्य स्थान को समतल करके वहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए ताकि बाहर से थोक व परचून समान को खरीद करने के लिए आने वाले खरीदारों के लिए वाहन की पार्किंग व्यवस्था हो सके ।
एसडीएम नूरपूर गुरसिमरन ने कहा कि कुछ दिन पहले जसूर व्यापार मंडल के कुछ प्रतिनिधि हमारे पास आए थे जिनका पार्किंग और पानी छिड़कने को लेकर मुख्य कारण तथा कुछ डाइवर्जन हमने करनी थी हमने पार्किंग का जो इश्यू है वो संबंधित इंजिनियर से बात कर ली है और दो तीन दिन में इस समास्या का हल कर दिया जाएगा इसके साथ ही जो सड़क में खड्डे उनको भी ठीक कर दिया जाएगा ।