इस साल मार्च में हुई बेमौसम बारिश से पंजाब के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. फसल के इस नुकसान के मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके तहत आज समाना के एसडीएम कार्यालय में कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ी माजरा ने गांव कुलबुरचन कानगढ़, फतेहपुर के किसानों को गेहूं की क्षति के लिए एक लाख चालीस हजार रुपये के चेक वितरित किए. एसडीएम समाना चरणजीत सिंह तहसीलदार लार्सन मदन मित्तल बीके गुप्ता पार्षद तिनका गजेवास साज मंत्री आदि मौजूद रहे।
मुआवजे का चेक लेने पहुंचे किसान ने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने चंद दिनों में हमें फसल खराब होने का पैसा दिया है हम माननीय सरकार का धन्यवाद करते हैं.
इस मौके पर संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह ने कहा कि आज समाना से सटे गांव में जिन किसानों की गेहूं की फसल खराब हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है.यह पहली सरकार है जिसने इतनी जल्दी मुआवजा दिया है.
कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी मंत्री ऐसा नहीं है जिसने रिश्वत न ली हो.
सफेद: चेतन सिंह युगल, किसान,
