Breaking News

फसल के नुकसान के मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है

इस साल मार्च में हुई बेमौसम बारिश से पंजाब के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. फसल के इस नुकसान के मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके तहत आज समाना के एसडीएम कार्यालय में कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ी माजरा ने गांव कुलबुरचन कानगढ़, फतेहपुर के किसानों को गेहूं की क्षति के लिए एक लाख चालीस हजार रुपये के चेक वितरित किए. एसडीएम समाना चरणजीत सिंह तहसीलदार लार्सन मदन मित्तल बीके गुप्ता पार्षद तिनका गजेवास साज मंत्री आदि मौजूद रहे।
मुआवजे का चेक लेने पहुंचे किसान ने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने चंद दिनों में हमें फसल खराब होने का पैसा दिया है हम माननीय सरकार का धन्यवाद करते हैं.
इस मौके पर संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह ने कहा कि आज समाना से सटे गांव में जिन किसानों की गेहूं की फसल खराब हुई है, उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है.यह पहली सरकार है जिसने इतनी जल्दी मुआवजा दिया है.
कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी मंत्री ऐसा नहीं है जिसने रिश्वत न ली हो.
सफेद: चेतन सिंह युगल, किसान,

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share