आम आदमी पार्टी की नेत्री डॉ नवीन रोहिल्ला ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को वैशाखी व अंबेडकर जयंती के अवसर पर सैनिक कालोनी होडल स्थित पार्टी कार्यालय पर विधानसभा स्तर पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, पूर्व सांसद अशोक तंवर व राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढाढा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में वर्तमान सरकार में किसान,मजदूर, व्यापारी आदि को हो रही समस्याओं को उजागर किया जायेगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेत्री नवीन रोहिल्ला ने बताया की बीजेपी सरकार में हर वर्ग का पूरी तरह से दुखी है। इसके अलावा कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। किसान ओलावृष्टि और बरसात के कारण नष्ट हुई फसल के मुआवजे के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है। बेरोजगार रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे है। इसके अलावा मंहगाई की मार ने आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है। नेत्री नवीन रोहिल्ला ने कहा की सरकार ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है। बढ़ती मंहगाई को देखते हुए मध्यम वर्ग व किसान अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा दिलाने में असमर्थ है।
