(सुमित ओबेरॉय)- यमुनानगर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने एक बाऱ फिर अनाज डिपो पर रेड की और मौके पर अनाज, आटा और चीनी का स्टॉक कम पाया गया…पुलिस ने अनाज डिपो होल्डर के खिलाफ केस दर्ज कर उनके बेटे को गिरफ्तार किया है
यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की दबिश का सिलसिला जारी है…मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने जगाधरी की इशोपुर कॉलोनी के एक डिपो पर दबिश दी..टीम के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौजूद रही….अधिकारियों ने जब डिपो में कागजात और अनाज का स्टॉक जांचा तो उसमे कई तरह की खामियां नजर आई..डिपो में आटा 87 किलो, अनाज 90 किलो और चीनी करीब 5 किलो मात्रा से कम पाई गई
विभू गोयल, अधिकारी, खाद्य आपूर्ति विभाग- सीएम फ्लाइंग की टीम जब डिपो पर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला…अधिकारियों ने ताला तोड़कर डिपो में एंट्र किया और मौके पर डिपो धारक को बुलाया गया तबीयत खराब होने की वजह से डिपो धारक महिला तो नहीं पहुंची लेकिन उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम बीते कई दिनों से अनाज डिपो पर रेड कर रही है और टीम को अनियमितता भी मिल रही है…ऐसे में सीएम फ्लाइंग की तरफ से कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन अनाज डिपो होल्डर फिर भी धांधली बाजी से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे में देखना होगा अब इस मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है