राजस्थान रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी तभी अचानक पृथला के भगोला गांव के पास बस के ब्रेक फेल हो गए उसकी वजह से रोड पर खड़े ट्रक में जा लगी इसके चलते बस में बैठे तमाम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए यात्रियों की मानें तो इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए जिसमें बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल है वहीं इस हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गदपुरी थाना की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं बस में सफर कर रहे लोगों का कहना है कि रोड पर अचानक एक तरफ भीड़ आ गई थी वहीं दूसरी तरफ गाड़ी आ गई थी जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर लगातार ब्रेक लगा रहा था परंतु ब्रेक का प्रेशर लीक होने के चलते ब्रेक नहीं लग पाई और रोड पर खड़े ट्रक में बस जा लगी
हालांकि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है कि लल मौके पर पहुंची पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रक को भी हिरासत में ले लिया है।।